Kerala Floods: Kottayam में भारी बारिश, 12 लोगों के लापता होने की आशंका | Quint Hindi

2021-10-16 31

केरल में इन दिनों बाढ़ का मंजर है. जगह-जगह पानी भरा है, लोगों के घर, सड़कें हर तरफ बाढ़ का प्रभाव दिख रहा है. राज्य के 5 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है जिसमें पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिला शामिल है.

मौसम विभाग ने बताया है कि यह 20 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिले ऐसे हैं जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है